आज है फुल ड्रेस रिहर्सल

आज है फुल ड्रेस रिहर्सल
Spread the love

गणतंत्र दिवस-2022 की फुल ड्रेस रिहर्सल आज सुबह होगी इसके कारण कई मार्ग बंद हैं और कई जगह डायवर्जन भी है। 26 जनवरी को भी लगभग यही व्यवस्था रहेगी।

गणतंत्र दिवस-2022 की फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी यानी आज होगी। रिहर्सल सुबह 10.20 बजे शुरू होगी। परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडिमय तक जाएगी। परेड विजय चौक से 3.3 किमी की दूरी तय कर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी। 26 जनवरी को भी करीब-करीब यही अरेंजमेंट रहेगा। दिल्ली पुलिस ने लोगों से आगाह किया है कि अगर वह संदिग्ध वस्तु देखें तो इसकी तुरंत पुलिस को सूचना दें।

दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) विवेक किशोर ने बताया कि परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ पर अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिंसेस प्लेस गोलचक्कर, तिलक मार्ग रेडियल रोड से लेफ्ट टर्न, सी-हेक्सागॉन राइट टर्न और लेफ्ट टर्न लेकर नेशनल स्टेडिमय के गेट नंबर एक पर खत्म होगी। 23 जनवरी की फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए कल रात से ही विजय चौक, रफी मार्ग, जनपथ आदि मार्गों बंद कर  दिये गए हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!