अनुपम खेर ने जमकर की अल्लू अर्जुन की तारीफ

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। अभिनेता की यह फिल्म रिलीज होने के साथ ही कई रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दर्शकों के लिए यह फिल्म बेहतरीन एंटरटेनर साबित हुई है। फिल्म ने साउथ ही नहीं बल्कि पूरे देश में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। यही वजह है कि इसे देशभर में काफी पसंद किया जा रहा है।
खासकर फिल्म में अलग अंदाज में नजर आए अभिनेता अल्लू अर्जुन की अदाकारी दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म में अपने बेहतरीन डायलॉग, दमदार अभिनय और डांस मूव्स के चलते अल्लू अर्जुन सभी के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं। इस फिल्म का जादू आम से लेकर खास सभी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई इस फिल्म से जुड़ा वीडियो शेयर करता रहता है। इसी बीच अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी यह फिल्म देखने के बाद अल्लू अर्जुन पर टिप्पणी की है।