इमरान खान से बोले चीन के प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि इमरान इस वक्त चीन के बीजिंग में हैं। वे एक दिन पहले ही शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे।
चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने शनिवार को कहा कि चीन की पड़ोस नीति के तहत पाकिस्तान उनकी प्राथमिकता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बातचीत के दौरान केकियांग ने कहा कि चीन अपने देश की कंपनियों की तरफ से पाकिस्तान में किए जा रहे निवेश का समर्थन करता करता है और आगे भी पाकिस्तान की मदद करना जारी रखेगा।
उधर इमरान खान ने ली से मिलने के बाद उन्हें पाकिस्तान में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही। गौरतलब है कि इमरान इस वक्त चीन के बीजिंग में हैं। वे एक दिन पहले ही शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे।
बताया जा रहा है कि इमरान खान अपने चीन दौरे में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों पाकिस्तान में जारी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के विकास कार्यक्रमों और चीन की ओर से दिए जा रहे कर्ज और निवेश पर चर्चा करेंगे।