सिंगर बनने से पहले एक्टिंग करती थीं लता मंगेशकर

सिंगर बनने से पहले एक्टिंग करती थीं लता मंगेशकर
Spread the love

स्वरों की मल्लिका और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं। लता मंगेशकर ने रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अपनी अंतिम सांस ली। लता जी के जाने से बॉलीवुड के साथ-साथ पूरा देश दुख में है। हर कोई उन्हें नम आंखों के साथ याद कर रहा है। लेकिन ये भी एक सच्चाई है कि स्वर कोकिला बेशक अब हमारे बीच नहीं हैं वह अपने गानों की वजह से हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी। लता मंगेशकर ने अपने शानदार करियर में अनगिनत गाने गाकर लोगों का प्यार हासिल किया है।

उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत के ‘दिल तो है दिल दिल का ऐतबार क्या कीजे..’ और ‘ये कहां आ गए हम यूं ही साथ-साथ चलते’ जैसे हिट गानों में अपनी आवाज दी है। लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि स्वर कोकिला सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी शानदार थीं। उन्होंने पर्दे पर एक्टिंग की है। लता मंगेशकर निर्देशक बोनी कपूर की एक फिल्म में एक्टिंग कर चुकी हैं। आइए आपको उनकी एक्टिंग के बारे में बताते हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!