ईशनिंदा की बेरहम सजा

पाकिस्तान में कुरान के अपमान के आरोप में एक व्यक्ति को गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। भीड़ ने आरोपी को पेड़ से लटका कर ईंट और पत्थर मार-मारकर जान ले ली।
पाकिस्तान के एक गांव में शनिवार को भीड़ ने अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि कथित रूप से व्यक्ति ने कुरान का अपमान किया था। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसे पुलिस से छुड़ाकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले के जंगल डेरा गांव की है। बताया जा रहा है कि सैकड़ों लोग मगरिब नमाज के बाद इक्ट्ठा हुए थे। लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति ने उसी समय कुरान के कुछ पन्नों को फाड़ दिया और आग लगा दी। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पेड़ से लटका दिया और और ईंटों से तब तक मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पाक समाचार पत्र डॉन के अनुसार ने व्यक्ति ने अपनी बेगुनाही की सफाई देनी चाही लेकिन भीड़ ने उसकी एक ना सुनी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पथराव से पहले पुलिस की एक टीम गांव पहुंचकर अपराधी को पकड़ लिया था, लेकिन भीड़ ने उसे एसएचओ की कस्टडी से छुड़ा लिया। इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने IGP राव सरदार अली खान को रिपोर्ट देने को कहा है।