इमरान खान की तीसरी शादी भी टूटने की कगार पर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार अपनी विदेश नीति के लिए विपक्ष के निशाने पर रहते हैं। हालांकि, इस बार जिस मामले में वे घिरे हैं, उसकी वजह राजनीति से नहीं जुड़ी है, बल्कि इस बार मामला उनके घर का है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इमरान खान से नाराज होकर उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने घर छोड़ दिया है और वे लाहौर चली गई हैं। हालांकि, इन खबरों को इमरान के राजनीतिक सहायक शहबाज गिल ने नकार दिया है।
गिल के मुताबिक, “एक पत्रकार ने इमरान खान को लेकर झूठे और शर्मिंदा करने वाले बयान जारी किए थे। इसके खिलाफ पाकिस्तान सरकार कोर्ट पहुंची है।” उन्होंने कहा कि इस बारे में अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उधर बुशरा बीबी की एक दोस्त फराह खान ने साफ किया कि बुशरा अभी भी पीएम के बनी गाला स्थित घर में ही रह रही हैं। उनके लाहौर जाने की बातें पूरी तरह झूठी हैं। इमरान को लेकर मीडिया में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं।