रूस पर प्रतिबंध लगाता रहेगा अमेरिका

यूक्रेन पर रूसी हमले का आज 17वां दिन है। इतना लंबा समय हो जाने के बाद भी दोनों देशों के बीच जंग समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों पर हमले जारी हैं। युद्ध के दो हफ्तों के दौरान यूक्रेन के 1,00,000 नागरिक क्राको और करीब 2,00,000 नागरिक वारसॉ में शरण लेने पहुंचे हैं। ऐसे में दोनों देश अब शरणार्थियों को स्वीकार करने में असमर्थ हैं। वहीं यूट्यूब ने विश्व स्तर पर रूसी राज्य द्वारा वित्त पोषित मीडिया चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।
अमेरिकी ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने कहा कि वह रूस द्वारा वित्त पोषित मीडिया चैनलों को वैश्विक स्तर पर तुरंत प्रभाव से ब्लॉक कर रहा है। साथ ही कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि हमारे कंटेट को लेकर दिशानिर्देश साफ है कि हम हिंसक घटनाओं से जुड़ी सामग्री को नहीं रखते हैं। हम यूक्रेन में रूस के आक्रमण के बारे में सामग्री को हटाते हैं जो इस नीति का उल्लंघन करता है। वहीं ड्यूश बैंक भी रूस में अपना कारोबार को बंद करेगा।