भाजपा पर भड़के उद्धव ठाकरे

भाजपा पर भड़के उद्धव ठाकरे
Spread the love

महाराष्ट्र सदन की क्षमता 288 सदस्यों की है। इनमें से 170 विधायक महाविकास अघाड़ी गठबंधन के साथ हैं, जबकि एनडीए के विधायकों का आंकड़ा 113 है। एमवीए प्रमुख तौर पर तीन पार्टियों- शिवसेना (57), राकांपा (53) और कांग्रेस (43) के दम पर ही सत्ता में रहने में सफल हुआ है। इन तीन पार्टियों की कुल सीटों की संख्या ही एमवीए को बहुमत के आंकड़े- 145 से आठ सीट आगे यानी 153 पर खड़ा करती है, जबकि बाकी पांच पार्टियां और आठ निर्दलीय नेता इस गठबंधन को मजबूती देते हैं।

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला किया है। ठाकरे ने कहा है कि महा विकास अघाड़ी  (एमवीए) सरकार में कोई अस्थिरता नही है। यदि कोई इसे गिराने की कोशिश करेगा तो उसे हम अपने विकास कार्यों से मुंहतोड़ जवाब देंगे। मध्य मुंबई के वडाला में जीएसटी भवन भवन की आधारशिला रखने के बाद बोलते हुए, ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र को बदनाम करने वालों को ध्यान देना चाहिए कि राज्य राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदानकर्ता है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!