Parveen Babi Birthday

Parveen Babi Birthday
Spread the love

परवीन बॉबी 70 के दशक की ग्लैमरस और बोल्ड हीरोइनों में से एक थीं। उस दौर में परवीन बॉबी ने पर्दे पर बोल्डनेस की वजह से  खूब तहलका मचाया था। परवीन आज भी ऐसी शख्सियत हैं, जो दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी लोगों के दिल-ओ-दिमाग में बसती हैं। परवीन को भले ही अपने काम में नाम मिला हो, लेकिन उनकी निजी जिंदगी बेहद अधूरी थी। परवीन ने उस समय बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह उस समय की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक थीं। 4 अप्रैल को उनकी 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर जानते हैं परवीन की जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से।

परवीन का जन्म 4 अप्रैल 1949 को जूनागढ़ में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। 10 साल की उम्र में ही परवीन के पिता का निधन हो गया था। 1972 में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने के बाद उनको जल्द ही फिल्मों में भी काम मिल गया। 1973 में परवीन के करियर की पहली फिल्म चरित्र थी। ये फिल्म तो ज्यादा नहीं चली, लेकिन परवीन का करियर चल पड़ा।

परवीन बॉबी ने 70 से 80 के दशक में अमिताभ बच्चन के साथ अमर अकबर एंथनी, दीवार, नमक हलाल, कालिया, काला पत्थर, शान जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अमिताब बच्चन के साथ की गई परवीन बॉबी की लगभग सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। उस दौर में उन्होंने मशहूर टाइम मैग्जीन के कवर पर छपने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनने का भी तमगा जीत लिया था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!