अपनी फिल्म देख भावुक हुए प्रवीण तांबे

क्रिकेटर प्रवीण ताबें के जीवन पर बनी फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे’ बीते दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई। यह फिल्म एक ऐसी कहानी कहानी को दिखाती है, जो न केवल किसी खिलाड़ी के लिए बल्कि हर आम आदमी के लिए एक प्रेरणा है। ज्यादातर खिलाड़ी 35 साल की अम्र के बाद से ही अपने खेल को विदा कहने के लिए सोचने लगते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करने वाले प्रवीण की कहानी कुछ ऐसी है कि 41 साल की उम्र में उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू कर कमाल कर दिखाया था। फिल्म रिलीज के बाद प्रवीण ने हाल ही में अपनी आईपीएल टीम के साथ फिल्म देखी, जिसके बाद वह भावुक दिखाई दिए।