मुंबई स्थित कपूर हाउस में सात फेरे लेंगे रणबीर-आलिया

बीते कुछ समय से मनोरंजन जगत में कई जोड़िया शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। लेकिन अभी भी फैंस बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस कपल की बहुप्रतीक्षित शादी को लेकर सोशल मीडिया आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। इसी क्रम में बीते दिनों इंटरनेट पर एक बार फिर रणबीर और आलिया की शादी की खबरों ने जोर पड़क लिया है। हाल ही में सामने आई खबरों के मुताबिक यह स्टार कपल में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में सात फेरे लेने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कपूर परिवार के पैतृक घर यानी मुंबई के चेंबूर स्थित आरके हाउस में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि रणबीर और आलिया इस साल दिसंबर में होने वाली शादी से पहले अप्रैल में सगाई करेंगे। वहीं, अब सोशल मीडिया पर चल इन खबरों पर रणबीर के चाचा, अभिनेता रणधीर कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।