‘दुआरा जगराता होई’ गीत, तेजी से हो रहा है वायरल

देवी के दिन आते ही लोग उनकी भक्ति में डूब जाते हैं। इस साल चैत्र नवरात्री की शुरुआत दो अप्रैल से हो चुकी है और ऐसे में चारों तरफ माता के भजन सुनाई दे रहे हैं। इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव का ‘दुआरा जगराता होई’ भजन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पहली बार नहीं है कि खेसारी का कोई गाना वायरल हुआ हो लेकिन देवी का यह भजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
यह कोई आम गीत नहीं नवरात्री स्पेशल भजन है, जिसमें माता रानी का दरबार दिखाया गया है। इसे देख लोगों को किसी मंदिर में बैठे होने का एहसास होगा। इस पावन अवसर पर खेसारी लाल का यह भजन माहौल को और भक्तिमय बनाने का काम कर रहा है और लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।