यूएन: कोरोना महामारी का खात्मा कोसों दूर

अमूमन हर चार माह में नए वैरिएंट के साथ उभर रही कोरोना महामारी को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने फिर चेताया है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म होने से कोसों दूर है, क्योंकि एशिया में यह तेजी से फैल रही है। उन्होंने कहा कि रोज 15 लाख नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं।
इसके साथ ही यूएन प्रमुख ने सभी देशों की सरकारों व दुनियाभर की दवा कंपनियों को इस महामारी से निपटने के लिए मिलकर काम करने और सबको वैक्सीन देने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि एशिया में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस फैल रहा है। पूरे यूरोप में एक नई लहर चल रही है। कुछ देशों में महामारी की शुरुआत के बाद से ही बहुत अधिक मौतें हो रही हैं।