महाराष्ट्र दिवस: आज औरंगाबाद में गरजेंगे राज ठाकरे

आज महाराष्ट्र का 62वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर भाजपा, मनसे, शिवसेना समेत अन्य पार्टियों के कई कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं। बता दें कि महाराष्ट्र राज्य की स्थापना एक मई 1960 को हुई थी। इस दिन पूरे राज्य में सार्वजनिक छुट्टी रहती है। इस मोके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी राज्य के नागरिकों को बधाई दीं। इस बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में राज्य के गठन दिवस को चिह्नित करने के लिए एक कार्यक्रम में भाग लिया।
राज ठाकरे औरंगाबाद में गरजेंगे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे आज शाम महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र में अब सभी लोगों की निगाह इस बात पर टिकी हैं कि आखिर राज ठाकरे औरंगाबाद की इस जनसभा में किन मुद्दों को उठाएंगे? बता दें कि राज ठाकरे शनिवार को ही पुणे से औरंगाबाद पहुंच गए थे। राज ठाकरे फिलहाल शनिवार को ही पुणे से औरंगाबाद पहुंच गए थे। पुलिस ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सभा में शामिल होने वाले सभी लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी आपत्तिजनक या किसी को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी न की जाए।