मुंबई: बिल्डिंग में आग, एक व्यक्ति की मौत

मुंबई
मुंबई के मशहूर ताज महल होटल के निकट एक इमारत में आग लग गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोलाबा इलाके में ताज महल होटल के पास चर्चिल चैंबर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रविवार दोपहर सवा बारह बजे आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभी तक 9 लोगों को इमारत से निकाला जा चुका है जबकि अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं।