लुब्रिजोल ने भारत में नई तकनीक को बढ़ावा देने के लिये उठाया बड़ा कदम, महाराष्ट्र में खोलेगा टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर

लुब्रिजोल ने भारत में नई तकनीक को बढ़ावा देने के लिये उठाया बड़ा कदम, महाराष्ट्र में खोलेगा टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर
· महाराष्ट्र में बनने वाली यह नई अत्याधुनिक सुविधा लुब्रिजोल और उसके ग्राहकों के लिए नई तकनीकों, अनुसंधान एवं विकास और अनुप्रयोगों के निर्माण को बढ़ावा देगी। यह केंद्र ‘स्थानीय के लिए स्थानीय’ और ‘स्थानीय से वैश्विक’ जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगा।
· यह सुविधा कंपनी की भारत में मौजूदा उपस्थिति की सफलता को आगे बढ़ाते हुए उसकी प्रयोगशालाओं और तकनीकी क्षमताओं को एक ही स्थान पर समेकित करके विकास की गति को तेज करेगी।
· इस नई सुविधा का निर्माण लुब्रिजोल द्वारा पिछले दो वर्षों में भारत में स्थानीय विनिर्माण और क्षेत्रीय निवेश के लिए घोषित 350 मिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
मुंबई, 27 मार्च 2025: भारत में तकनीकी प्रगति को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए वैश्विक रसायन कंपनी लुब्रिजोल ने महाराष्ट्र में एक अत्याधुनिक ‘टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर’ खोलने की घोषणा की है। यह सुविधा अपने प्रकार की पहली होगी, जो न सिर्फ कंपनी के लिए बल्कि उद्योग जगत के लिए भी एक नया मानक स्थापित करेगी। इसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, सहयोग को सशक्त बनाना और बाजार तक नई तकनीकों की पहुँच को तेज करना है।
इस सेंटर में लुब्रिजोल की विभिन्न प्रयोगशालाएं और तकनीकी क्षमताएं एक ही स्थान पर होंगी, जिससे कंपनी की भारत में पहले से मौजूद तकनीकी विशेषज्ञता को और मजबूती मिलेगी। परिसर में एक ग्राहक अनुभव केंद्र भी होगा, जहाँ कंपनी अपने ग्राहकों और साझेदारों के साथ मिलकर समाधानों का विकास करेगी। सेंटर में विश्लेषण की आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें स्वचालन और डिजिटल उपकरण शामिल हैं। इनकी मदद से शोध और विकास की प्रक्रिया को अधिक तेज और कुशल बनाया जाएगा।
लुब्रिजोल की भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका क्षेत्र की प्रबंध निदेशक भावना बिंद्रा ने कहा, “लुब्रिजोल लगभग 100 वर्षों से नये प्रयोगों का पर्याय रहा है। भारत में यह नया सेंटर स्थानीय स्तर पर हमारी नई तकनीकी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह न केवल लुब्रिजोल के अलग-अलग व्यवसायों की विशेषज्ञता को एक मंच पर लाएगा, बल्कि हमारी टीमों और ग्राहकों के लिए सहयोग और तकनीकी प्रगति का केंद्र भी बनेगा।”
कंपनी के तकनीकी निदेशक डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया, “महाराष्ट्र में यह सेंटर हमारे प्रमुख साझेदारों के करीब होगा, जिससे बेहतर तालमेल और संचालन संभव होगा। यह सहयोगात्मक कार्यस्थल रणनीतिक अनुसंधान
और विकास को मजबूती देगा और हमारी नवाचार परंपरा को भविष्य की तकनीकों से जोड़ते हुए आगे ले जाएगा।”
लुब्रिजोल की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेबेका लीबर्ट ने कहा, “यह सेंटर भविष्य के वैश्विक नवाचार केंद्रों के लिए एक आदर्श उदाहरण होगा। भारत में हमारी नवाचार टीमों ने पहले ही कई उद्योगों में प्रभावशाली काम किया है और वैश्विक स्तर पर सराहना पाई है। हमें उम्मीद है कि यह सेंटर उन सफलताओं को और आगे ले जाएगा।”
भारत में लुब्रिजोल की उपस्थिति दशकों पुरानी है। कंपनी ने 25 वर्ष पहले देश में सीपीवीसी पाइपिंग की शुरुआत की थी, जिससे हजारों लोगों को स्वच्छ पेयजल सुलभ हुआ। आज भारत सीपीवीसी तकनीक के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी बन चुका है। कंपनी का ‘बार सोप सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ साबुन की गुणवत्ता और टिकाऊपन में सुधार के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ है। इसके अलावा, परिवहन क्षेत्र में बदलते नियमों और रुझानों को देखते हुए लुब्रिजोल की स्थानीय नवाचार टीमें अगली पीढ़ी के एडिटिव समाधानों पर भी काम कर रही हैं।
यह घोषणा लुब्रिजोल के भारत में पिछले 18 महीनों में किए गए 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक निवेश के क्रम में हुई है। कंपनी भारत में अपनी दूसरी सबसे बड़ी विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है, जो परिवहन और औद्योगिक बाजारों की जरूरतें पूरी करेगी। इसके अलावा, दुनिया का सबसे बड़ा सीपीवीसी रेजिन संयंत्र बनाने के लिए भी साझेदारी की गई है। पुणे में कंपनी ने ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की शुरुआत की है और गुजरात के दहेज में अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना किया है।
नया टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर भारत में लुब्रिजोल की तकनीकी क्षमताओं के नेटवर्क को और मजबूत करेगा और कंपनी की ‘स्थानीय के लिए स्थानीय और स्थानीय से वैश्विक’ दृष्टिकोण को और गति देगा।
सीपीवीसी रेजिन के लिये एक ही जगह की क्षमता के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा
➡ ગુજરાતના તમામ જિલ્લા તેમજ તાલુકાઓમાં ઉત્સાહી રિપોર્ટર, ઇન્ફોર્મર, જિલ્લા બ્યુરો તેમજ માર્કેટિંગ મેનેજરની જાહેરાત વિભાગમાં જરૂરત છે.
વધુ વિગત માટે સંપર્ક :-
➡ વ્યવસ્થાપક (લોકાર્પણ)
વૉટ્સઅપ : 84889 90300