फैशन संबंधी चयन के मामले में पारम्परिक और आधुनिक दृष्टिकोण को साथ लेकर चलें: तरुण

फैशन संबंधी चयन के मामले में पारम्परिक और आधुनिक दृष्टिकोण को साथ लेकर चलें: तरुण
Spread the love

डिजाइनर तरुण तहिलियानी का कहना है कि नए युग के जोड़ों के लिए यह जरूरी है कि वे फैशन संबंधी चयन के मामले में भी पारम्परिक और आधुनिक दृष्टिकोण को साथ लेकर चलें। एफडीसीआई इंडिया कुटूर वीक 2019 के आखिरी दिन रविवार को तरुण अपने संग्रह ‘ब्लूम’ से चार चांद लगाएंगे। तरुण ने एक मीडिया से कहा कि आजकल दूल्हा और दुल्हन अपने विवाह समारोह का आनंद लेना चाहते हैं। वे आधुनिक दृष्टिकोण के साथ पारम्परिक दिखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि समय के साथ आया यह बदलाव दर्शाता है कि भारत एक उद्योग ही नहीं, बल्कि एक देश के रूप में कितना आगे आ गया है। तरुण ने कहा, अपनी जड़ों से जुड़े रहें, ऐसी नई तकनीक और कपड़ों का प्रयोग करें जो हमारी संस्कृति को पेश करें। साथ ही इस बात पर भी ध्यान दें कि बदलते समय के अनुसार परिधान को हल्का, सरल और आधुनिक बनाया जाए। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने संग्रह में फ्रांस से लेकर भारत तक की कढ़ाई का प्रयोग किया गया है और हर शैली का अपना मकसद है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!