शेयर बाजार: सेंसेक्स 289.13 अंकों की गिरावट के साथ 37,397.24 पर हुआ बंद

बैंकिंग तथा ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों के खराब प्रदर्शन से शेयर बाजार मंगलवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 289.13 अंकों (0.77%) की गिरावट के साथ 37,397.24 पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 103.80 अंकों (0.93%) की कमजोरी के साथ 11,085.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,950.21 का ऊपरी स्तर और 37,359.03 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,267.45 का उच्च स्तर और 11,072.65 का निम्न स्तर छुआ। आज सेंसेक्स 49.17 अंक ऊपर चढ़कर 37,735.54 पर और एनएसई का निफ्टी 24.50 पॉइंट्स जोड़कर 11,213.70 पॉइंट्स पर खुला था। बीएसई पर 21 कंपनियों के शेयर हरे लाल निशान पर तो नौ कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 39 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली, 10 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और एक कंपनी के शेयर में कारोबार नहीं हुआ। बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 3.19 फीसदी, टीसीएस में 2.32 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.83 फीसदी, आईटीसी में 0.49 फीसदी, एचडीएफसी बैंक के शेयर में 0.39 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 3.99 फीसदी, टीसीएस में 2.17 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.74 फीसदी, विप्रो में 0.71 फीसदी और एचडीएफसी बैंक के शेयर में 0.47 फीसदी की तेजी देखी गई।