सभी विकासखण्ड में होंगे “आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव रायसेन जिले के गैरतगंज में ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्रीद्वय ने ग्रामीणों की समस्याएँ एवं शिकायतें सुनी और यथासंभव मौके पर हुई निराकरण सुनिश्चित किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि जिले के सभी विकासखण्ड में ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। शिकायतों के निराकरण की स्थिति को राज्य सरकार के एनआईसी पोर्टल पर भी दर्ज किया जायेगा। मंत्रीद्वय ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हित-लाभ वितरित किये। ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सभी विभागों अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।