देश के 23 IIT में पहली बार सभी 13604 सीटें भरीं: HRD मंत्रालय

नई दिल्ली
मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय ने कहा है कि देश में मौजूद 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) की सभी सीटें पहली बार भर गई हैं। एचआरडी सचिव आर. सुब्रह्मण्यम ने कहा कि सभी आईआईटी में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की कुल 13604 सीटें सभी आईआईटी के सक्रिय सहयोग और आईआईटी रुढक़ी के समन्वयन से भर गई हैं। HRD सचिव ने ट्वीट किया, इस वर्ष आईआईटी में 13604 प्रवेश और कोई सीट खाली नहीं-एमएचआरडी में हमारे लिए एक महान कदम, जिसे सभी आईआईटी के सहयोग और आईआईटी रुढक़ी के समन्वयन से हासिल किया गया। अधिकारियों ने कहा है कि 23 आईआईटी में सीटों पर प्रवेश एचआरडी मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार अतिरिक्त हुआ है। इसका अर्थ यह है कि कमजोर वर्गों के लिए रखी गईं लगभग 620 सीटें भी भर गई हैं। यह पहला साल है जब आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण लागू किया गया है। पिछले साल आईआईटी में 118 सीटें छात्रों का इंतजार ही करती रह गई थीं। वर्ष 2017 में 110 सीटें खाली थीं, 2016 में 96 सीटें, 2015 में 32 सीटें, 2014 में 3 और 2013 में 149 सीटें खाली रह गई थीं। अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने खाली सीटों को भरने के लिए उचित उपाय सुझाने के लिए एक समिति गठित की है।