दिल्ली: जाकिर नगर की एक इमारत में लगी आग, 6 लोगों की मौत

दिल्ली: जाकिर नगर की एक इमारत में लगी आग, 6 लोगों की मौत
Spread the love

नई दिल्ली
दक्षिणी दिल्ली में जाकिर नगर इलाके के एक बिल्डिंग में भीषण आग से 6 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आग लगने की सूचना पाकर दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची, आग बुझाने का प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर मौजूद कई गाड़ियां जल गईं। इस दौरान बिल्डिंग से बचकर निकलने के लिए कई लोगों ने ऊपरी मंजिल से ही छलांग लगा दी। सोमवार देर रात लगी आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर से हुई और देखते ही देखते अाग पूरी बिल्डिंग में फेल गई। 7 दक्षिणी दिल्ली के इस क्षेत्र में घनी आबादी है। मकान भी काफी कम गैप पर बने हुए हैं। यही कारण है कि दमकल के कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!