अनुच्छेद 370: लोकसभा में आज पेश होगा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आज लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल रखेगी है। इसके बाद नए प्रस्ताव को लागू कर दिया जाएगा। आपको बताते जाए कि सोमवार काे यह बिल पास हाे गया है। इसके समर्थन 125 वोट पडे हैं। विपक्ष में 61 वोट पडे है। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक निर्णय से पूरे देश में जश्न का माहौल। जम्मू-कश्मीर अब अलग केंद्र शासित राज्य बन गया है और लद्दाख भी अलग प्रदेश का रूप धारण कर लेगा। राज्यसभा में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश किया, जो एक लंबी बहस के बाद पारित हो गया। जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार को बड़ी सफलता मिली। राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास हो गया। इस बिल के समर्थन 125 वोट पडे हैं। विपक्ष में 61 वोट पडे है। टीएमसी ने वोटिंग का बहिष्कार किया। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा देते हुए जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया है। जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बना का प्रस्ताव रखा है।