समूह नल-जल योजनाओं से 3 जिलों के 102 गाँव लाभान्वित:मंत्री श्री पांसे

समूह नल-जल योजनाओं से 3 जिलों के 102 गाँव लाभान्वित:मंत्री श्री पांसे
Spread the love

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि विभाग द्वारा सतही स्त्रोत आधारित समूह नल जल योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 6 माह में उमरिया, टीकमगढ़ और अनूपपुर जिले में इन योजनाओं में एक लाख 78 हजार 630 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया है। मंत्री श्री पांसे ने बताया कि जल निगम के जरिए उमरिया जिले में मानपुर, टीकमगढ़ जिले में निवाड़ी और अनुपपूर जिले में किरगी समूह जल प्रदाय योजना पूर्ण की गई हैं। इससे क्षेत्र के 102 ग्राम के रहवासियों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस वर्ष पूर्ण होंगी 14 समूह जल योजना

मंत्री श्री पांसे ने बताया कि जल निगम द्वारा इस वित्त वर्ष 13 जिले में एक हजार 463 करोड़ की नल योजनाओं को पूर्ण कराया जायेगा। इससे एक हजार 119 गाँव के 14 लाख 64 हजार 536 रहवासी लाभान्वित होंगे।

6 माह में 25 योजना प्रारंभ

जल निगम द्वारा पिछले 6 माह में विभिन्न जिलों में 5 हजार 203 करोड़ लागत की 25 समूह नल जल योजनाएँ प्रारंभ की गई हैं। वर्तमान में 40 समूह योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। इन योजनाओं के कार्य पूर्ण होने पर 4 हजार 953 गाँव की लगभग 64 लाख 48 हजार जनसंख्या को पेयजल प्रदाय कराया जा सकेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!