छत्तीसगढ़ : कोरबा में भारी बारिश, घरों और खेतों में भरा पानी

छत्तीसगढ़ : कोरबा में भारी बारिश, घरों और खेतों में भरा पानी
Spread the love

कोरबा
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से कई बस्तियों और शहर की सड़कों पर पानी भर गया है। इस तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं किसानों खुश नजर आ रहे हैं। शहरी क्षेत्र के पंडित रविशंकर शुक्ला नगर बुधवारी पावर हाउस सहित अन्य कालोनियों में पानी लबालब हो गया है। जिसकी वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं दूसरी ओर शारदा विहार लालूराम कॉलोनी सहित अन्य निचली बस्तियों में भी पानी घुस गया है। झमाझम हो रही बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। यहां तक कि निचली बस्तियों के कई घर क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं। हालांकि बांगो डैम को भरने में अभी काफी वक्त लगेगा। बताया जाता है कि बांगो डैम के केचमेंट इलाके में पर्याप्त बारिश नहीं हो रही है जिसके चलते बांगो डैम में पानी तेजी से नहीं भर रहा है। बेला कछार नाले के ऊपर से पानी बह रहा है, ग्रामीण बुरी तरह परेशान हैं। देर रात के बाद जिले भर में हुई झमाझम बारिश से खेतों में पानी भर आया है, किसानों के चेहरे खिल गए हैं, फसलों को नया जीवन मिला है। आज से रोपा बियासी के काम में तेजी आएगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!