दिल्ली-एनसीआर में सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर में सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके
Spread the love

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई और इसका केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में कितनी तीव्रता का भूकंप था यह अभी पता नहीं चल सका है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक गुरुवार सुबह आए इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वत था, जहां 5.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह सुबह करीब 6.15 पर आया था।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तीव्रता के भूकंप से मामूली नकुसान होता है। हिंदूकुश पर्वत हिमालय पर्वतमाला है जो 3500 किलोमीटर की दूरी में आठ देशों में फैला हुआ है। यह पश्चिम में अफगानिस्तान से पूर्व में म्यांमार तक फैला हुआ है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!