बिहार में Tik Tok के क्रेज ने ली वीडियो बना रहे 3 दोस्तों की जान

बिहार में Tik Tok के क्रेज ने ली वीडियो बना रहे 3 दोस्तों की जान
Spread the love

पटना
बिहार में Tik Tok के क्रेज ने एक बार फिर से मासूमों की जान ले ली है। मामला मुजफ्फरपुर से जुड़ा है जहां टिक-टॉक वीडियो बनाने के क्रम में तीन स्कूली बच्चे बूढ़ी गंडक नदी में डूब गए हैं। बच्चों की तलाश जारी है, लेकिन उनके शव नहीं मिल सके हैं। एसडीआरएफ की मदद से तीनों बच्चों के शव को खोजा जा रहा है। घटना जिले के अहियापुर थाना के संगमघाट की है। जानकारी के मुताबिक, ब्रम्हपुरा के राहुल नगर का छात्र प्रिंस, आकाश और आयुष्मान तथा बैरिया का पीयूष चारों घर से स्कूल के लिए निकले थे। चारों स्कूल जाने के बजाय संगम घाट पर चले गए। इस बीच तीन दोस्त नहा रहे थे, जबकि चौथा उनका वीडियो बनाने लगा। इसी बीच तीनों बच्चे डूब गए जिन्हें बचाने के लिए चौथा बच्चा भी नदी में जा कूदा, लेकिन वह अपने दोस्तों को बचा नहीं सका। वह किसी तरह बच कर निकल आया। पुलिस इन सभी के परिजन से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर अहियापुर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। मालूम हो कि इस घटना से पहले भी बिहार के ही दरभंगा और हाजीपुर में भी टिक-टॉक बनाने के क्रम में युवकों की जान चली गई थी। मुजफ्फरपुर में हुई इस घटना के बाद मृतक बच्चों के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!