कश्मीर की हालत हिटलर के नाजी कैंप जैसी हो गई: अधीर रंजन चौधरी

कश्मीर की हालत हिटलर के नाजी कैंप जैसी हो गई: अधीर रंजन चौधरी
Spread the love

श्रीनगर/नई दिल्ली
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर पर एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। चौधरी ने कश्मीर की तुलना नाजी कैंप से करते हुए कहा कि कश्मीर की हालत हिटलर के नाजी कैंप जैसी हो गई। उन्होंने अमरनाथ यात्रा रोके जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हजारों हिंदू श्रद्धालुओं की यात्रा आखिर क्यों रोक दी गई है।
कांग्रेस सांसद ने कश्मीर के हालात पर सरकार को घेरते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री जी आपने लाल किले से घोषणा की थी कि कश्मीरियों को हम गोली से नहीं गले से लगाकर आगे ले जाएंगे। आज कश्मीर में हालात नाजी कैंप जैसे हो गए हैं। न वहां मोबाइल कनेक्शन है, न इंटरनेट है, वहां क्या हो रहा है, किसी को खबर नहीं है। अमरनाथ श्रद्धालु यात्रा पर नहीं जा सके। आज तक कश्मीर में कभी ऐसा हुआ कि हिंदू श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर नहीं जा सके। चौधरी ने कश्मीर के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को भ्रम की स्थिति दूर करनी चाहिए। उन्होंने कहा, कश्मीर में क्या हो रहा है? हमारी वहां लाखों की संख्या में सेना मौजूद है, पैरामिलिट्री मौजूद है। मुझे लगता है कि हिंदुस्तान जैसे शक्तिशाली देश के लिए यह माहौल बनाना ठीक नहीं है। कश्मीर सबके लिए खोल दिया जाना चाहिए। ये गुपचुप तरीके से सब क्यों हो रहा है। अचानक सिक्यारिटी अडवाइजरी जारी कर दी जा रही है। कश्मीर पर पाकिस्तान के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है। बता दें कि संसद में भी चौधरी ने कश्मीर के हालात को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!