जेट एयरवेज को बचाने की जंग लड़ेगी निधि चापेकर

जेट एयरवेज को बचाने की जंग लड़ेगी निधि चापेकर
Spread the love

मुंबई
वर्ष 2016 में ब्रसल्ज एयरपोर्ट धमाकों के चेहरे के रूप में चर्चा में आईं जेट एयरवेज की क्रू मेम्बर निधि चापेकर अब एक नई जंग लड़ रही हैं। जेट एयरवेज को बचाने की यह जंग है। इसके लिए वह बैंकों से मिल रही हैं। कर्मचारियों को एकजुट कर रही हैं। उनकी कोशिश सिर्फ यही है कि जेट एयरवेज फिर पटरी पर आ जाए या फिर कम से कम कर्मचारियों के बकाया वेतन राशि का भुगतान ही हो जाए ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। अंधरी की रहने वाली निधि चापेकर करीब 2 साल बाद ड्यूटी पर लौटी हैं। धमाकों में वह बुरी तरह से घायल हुई थीं। 22 सर्जरी से होकर गुजरने के बाद आज वह नए सिरे से जिंदगी को जीने में जुटी हैं। ऐसे में अब निधि समाज के लिए कुछ अलग कर दिखाना चाहती हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत अपनी कंपनी से ही की है, जो इस समय आर्थिक संकट में है और कर्मचारियों का वेतन कई माह से बकाया है। अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने एयरलाइन्स के क्रू मेंमबर्स का एक संगठन बनाया है। अपने प्रतिनिधियों के साथ वह लगातार बड़े- बड़े उद्यमियों और बैंकों से मिल रही हैं ताकि कुछ मदद लेकर कंपनी में जान फूंकी जा सके।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!