अडाणी एंटरप्राइजेज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सात गुना बढ़ा

नई दिल्ली
अडाणी एंटरप्राइजेज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सात गुना बढ़कर 570.14 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 80.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। शेयर बाजार को उपलब्ध कराई जानकारी के मुताबिक, समीक्षावधि में कंपनी के शेयरधारकों को मिलने वाला शुद्ध लाभ बढ़कर 601 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 169 करोड़ रुपये था। इसमें कंपनी के खनन विकास एवं परिचालन कारोबार से होने वाली 328 करोड़ रुपये की एकबारगी आय भी शामिल है। समीक्षावधि में कंपनी की कुल आय 39 प्रतिशत बढ़कर 10,685.86 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,664.20 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 10,243.74 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 7,739.04 करोड़ रुपये था।