फर्जी हाजरी लगाने पर होगी सख्त कार्यवाही : मंत्री श्रीमती इमरती देवी

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा है कि आँगनवाड़ी में यदि बच्चे नहीं आ रहे हैं और हाजरी रजिस्टर में संख्या ज्यादा बताई जा रही है, तो ऐसे मामले में सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। श्रीमती इमरती देवी आज भोपाल संभाग के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने निर्देश दिये कि कई परियोजनाओं में गर्म पके हुए भोजन के लाभार्थी, सर्वेक्षण में दर्ज बच्चों से कहीं अधिक संख्या में इसका लाभ ले रहे हैं। इस पर सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी ध्यान देकर संख्या को सत्यापित करें। समीक्षा करने वाले अधिकारी भी देखें कि सर्वेक्षित बच्चे और लाभार्थी बच्चों की संख्या का मिलान हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आँगनवाड़ियों का सतत दौरा कर सुनिश्चित करें कि आँगनवाड़ी निर्धारित समय पर खुल रही है अथवा नहीं। प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन ने कहा कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने रजिस्टर में यह अनिवार्य रूप से लिखें कि बच्चे आँगनवाड़ी क्यों नहीं आ रहे। उन्होंने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को अपने अधीनस्थ परियोजना अधिकारियों के कार्यों की सतत निगरानी तथा समीक्षा के निर्देश दिये। इस अवसर पर आयुक्त श्री एम.बी. ओझा भी उपस्थित थे।