BMC कर्मचारियों की छुट्टियां मंजूर न करने पर दो हजार अफसरों पर गिरी गाज

BMC कर्मचारियों की छुट्टियां मंजूर न करने पर दो हजार अफसरों पर गिरी गाज
Spread the love

मुंबई
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) कर्मचारियों की छुट्टियां मंजूर न करने पर प्रशासन ने दो हजार से ज्यादा अधिकारियों की वेतन में कटौती की है। इन अधिकारियों पर आरोप था कि ये अपने कर्मचारियों की छुट्टियों को मंजूर नहीं करते जिस कारण उनके वेतन अधिकतर कट कर आते हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के कई कर्मचारी संघ इस संदर्भ में बहुत पहले से आवाज उठा रहे थे। बीएमसी में काम करने वाले कर्मियों को छुटि्टयों की मंजूरी अपने अधिकारी से लेनी होती है।
ऐसा नहीं करने पर उनको वेतन का कुछ हिस्सा कटकर मिलता है। अधिकारियों के अनुसार, जब से वेतन में कटौती जैसे कड़े फैसले लिए गए हैं तब से कर्मचारियों की छुट्टियां बड़ी संख्या में मंजूर किए जा रहे हैं। यह कार्रवाई बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी के आदेश पर की गई है। बीएमसी में बायोमैट्रिक हाजिरी व्यवस्था लागू होने के बाद कर्मचारियों को छुट्टी के लिए सिस्टम में आवेदन करना होता है, जिसकी मंजूरी के आधार पर ही वेतन दिया जाता है। छुट्टी पर फैसला समय पर नहीं होने पर उतने दिनों की कटौती हो जाती है। बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने बताया कि छुट्टियों पर फैसला लेने के बाद अगले माह के वेतन में उनकी रूकी हुई वापस दे दी जाएगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!