जयपुर जिले में दुर्घटना में घायल व दिवंगत लोगों के आश्रितों को 21 लाख 52 हजार की आर्थिक सहायता

जयपुर जिले में सड़क एवं अन्य दुर्घटनाओं में घायल एवं दिवंगत हुए लोगों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21 लाख 52 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटना एवं अन्य दुर्घटनाओं के 30 प्रकरणों में मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत कर संबंधित घायल व्यक्ति या दिवंगत लोगों के आश्रितों के बैंक खाते में राशि जमा कराई गई है। श्री यादव ने बताया कि इसके तहत 21 प्रकरणों में दिवंगत लोगों के आश्रितों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता की गई है। इसके तहत गत दिनों बिड़ला मंदिर पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दिवंगत विवेक पाराशर पुत्र राजकुमार शर्मा, पुनीत पाराशर पुत्र राजकुमार शर्मा तथा अरूण पुत्र राजेन्द्र सिंह के आश्रितों को भी एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है। इसके अलावा 9 अन्य प्रकरणों में घायल व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी गई है।