रिट कोचिंग के बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षा की भी कोचिंग करायेगा विप्र फाउण्डेशन

रिट कोचिंग के बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षा की भी कोचिंग करायेगा विप्र फाउण्डेशन
Spread the love

विप्र फाउण्डेशन बांसवाड़ा द्वारा बैठक पंच मेवाड़ा चोबीसा ब्राम्हण समाज के नोहरे मोहन कॉलोनी में आयोजित कि गई । विप्र कोचिंग व अन्य विषय को लेकर आयोजित बैठक कि अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष योगेश जोशी ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी ललित कुमार जोशी और विशिष्ट अतिथि हरिकृष्ण आचार्य, महिला जिलाध्यक्ष कीर्ति आचार्य ,नगर अध्यक्ष ललित मोहन जोशी , विप्र चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स ऐंड इन्डस्ट्रीज के प्रदेस सचिव दीनदयाल शर्मा थे।

उक्त जानकारी विप्र फाउण्डेशन के जिला महामंत्री जनक भट्ट ने देते हुवे बताया कि इस अवसर पर रीट कोचिंग कि सफलता पर आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन भी विप्र फाउण्डेशन बांसवाड़ा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कोचिंग में निशुल्क सेवाएं देने वाले विषय विशेषज्ञों योगेंद्र जोशी,चार्मी भट्ट संदीप जोशी, दीपेश पंड्या, जलज जोशी का विप्र फाउण्डेशन बांसवाड़ा द्वारा बहुमान किया गया।

इस अवसर पर बांसवाड़ा तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी , शिक्षाविद प्रद्युम्न त्रिवेदी, भूदेव भट्ट, लोकेश आचार्य, मिट्ठन दवे, गिरिराज जोशीसहित अन्य ने पदाधिकारियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए । बैठक में विषय विषेशज्ञ का पैनल बना कर नियमित टेस्ट योजना को लागू करने का प्रस्ताव दिया गया । निशुल्क कोचिंग में आने वाली समस्याओं पर मंथन कर उनके समाधान किए गए । विषयाध्यापकों कि संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा कि गई । साथ ही आगामी दिनों में हूबहू रीट पैटर्न पर एक मेगा टेस्ट करने पर भी चर्चा कि गई । इस मौके पर निशुल्क भवन उपलब्ध करवाने के लिए पंच मेवाड़ा चोबीक्शस समाज का आभार भी माना गया ।

इस अवसर पर अमित दिक्षितलोकेश आचार्य , अशोक पुरोहित , कैलाश जोशी , शरद त्रिवेदी , सुभाष पंड्या,त्रिलोक व्यास, भरत त्रिवेदी ,धीरेंद्र जोशी ,अनिल उपाध्याय सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री जनक भट्ट ने किया स्वागत भाषण शिक्षा संकल्प जिला संयोजक प्रज्ञेश पण्डया ने और आभार शिक्षा संकल्प के सह संयोजक अमित शुक्ला ने माना।

अरुण जोशी (कुशलगढ़)

 

IMG_20210316_184925.jpg

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!