वेक्सीन का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए वैक्सीन दल का गठन कर दिया नगर में लगाएगा टीका

मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर राजस्थान द्वारा और जिला कलेक्टर बांसवाड़ा द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसार उप खण्ड अधिकारी बद्रीलाल सुथारने उपखंड क्षेत्र के कुशलगढ़ नगर में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरॉना का टीका लगाया जाना है। नगरपालिका क्षेत्र में वार्ड वार कोरोना वेक्सीन का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए वैक्सीन दल का गठन कर दिया गया है। जिसमें कर्मचारियों की ड्यूटी लगाया जा कर आदेश दिया गया है दिनांक 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक अलग अलग स्थानों पर सुबह 9:00 बजे से चालू होगा।
जिन स्थानों पर वेक्सीन लगाया जाएगा वो स्थान के नाम है। दिनांक 2अप्रैल को रेन बसेरा मगरी माता, दिनांक 3 अप्रैल को रा उ प्रा वि नवीन, दिनांक 5 अप्रैल को ओसवाल नोहरा, और दिनांक 6 अप्रैल को रा उ प्रा वि पांडवा साथ में वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। वेक्सीन दल में जांचकर्ता महेंद्र कुमार मेघवाल अध्यापक रा उ प्रा वि सूरजकुंड और निर्मल कुमार यादव अध्यापक रा प्रा वि हरिजन बस्ती कुशलगढ़ को लगाया है। और टीका कर्मी लल्ली भाभोर और सबीना राणा स्टाफ नर्स दो लगाए गए है।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)