निशुल्क कौचिंग भी.स.वि.प.कुशलगढ के सौजन्य से समानारूप परीक्षा

कुशलगढ़ अरुण जोशी
निशुल्क कौचिंग भी.स.वि.प. कुशलगढ के सौजन्य से प्राप्त परीक्षा पैपर से रीट एग्जाम के समानारूप परीक्षा परतापुर की कौंचिग सेन्टर में भी परीक्षा ली गई।परीक्षा लेने वाली परतापुर की फैकल्टी से भावेशयादव,सहयोगी मुकेश यादव,संतोष यादव,दिलीप कमाल,लक्ष्मण बुनकर
(अध्यापक),निलेश कटारा,(पूर्व सरपंच),खुशपाल, धीरज,जितेन्द्र,जिनेन्द्र,अजय द्वारा किया गया | जिसमे प्रथम अनिल पाटीदार,द्वितीय सुरज कलासुआ,चंदा बलाई व तृतीय राहुल बुनकर रहे व सभी ने मिलकर परीक्षा सुचारू रूप से सम्पादित करवाई,पैपर पूरी तरह से रीट परीक्षा के मानको का ध्यान रखकर लेवल-1, लेवल-2, अलग अलग विषयों को ध्यान में रखकर बनाया गया व उत्तर के लिये ओएमआर शीट भी दी गई ताकि बच्चों को परीक्षा का पूरा वातावरण मिल सके कोविड-19 का ध्यान रखते हुए पर्याप्त दूरी, मास्क व सेनेटाईजर की व्यवस्था की गयी,बकायदा वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी। उक्त परीक्षा में कुल 180 विद्यार्थी शामिल हुए भी.स.वि.प.कुशलगढ में 115 व अबेडकर सेवा संस्थान परतापुर में 65 की संख्या में बच्चों ने परीक्षा दी निशुल्क कौचिंग भी.स.वि.प.कुशलगढ में यह परीक्षा हर रविवार को ली जाती है। जिससे कौचिंग में जो पढाया उसका पूरी तरह से समावेश हो और हर बच्चें को अपना स्तर जाचं करने का मौका मिलता और उसे फिर कितनी तैयारी की आवश्यकता है ये आकलन हो जाता है परीक्षा को लेकर बच्चों को बहुत खुशी व अगली परीक्षा हेतू उत्साहित भी दिखे। यह जानकारी सुखराम वसुनिया ने दी।