निःशुल्क कोचिंग के विधार्थियों को एक प्रयास में ही सुनिश्चित सफलता के सिखाए गुर

निःशुल्क कोचिंग के विधार्थियों को एक प्रयास में ही सुनिश्चित सफलता के सिखाए गुर
Spread the love

कुशलगढ़ रा.उ.मा.वि प्रधानाचार्य ओर नोडल अधिकारी भीमजी सुरावत का मार्गदर्शन व मोटिवेशन नि:शुल्क कौचिंग भी.स.वि.प.कुशलगढ में प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वाले निर्धन परिवार के वो बच्चे जो मंहगी कौचिंग नहीं ले सकते उन बेरोजगार विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जिस तरह श्री हनुमानजी की सोई हुई शक्तियो को जाम्वद जी ने जगाया व विश्वास दिलाया था कि वे कुछ भी कर सकते इतनी ताकत है। ठीक उसी तरह हर इंसान में सभी शक्तियां मौजूद होती है। उसे अपनी मेहनत से ही जागृत कर सकते हैं और जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं। अपने माता पिता के सपने व उम्मीदे आपको पूरे करने होगे तभी माता पिता ऋण पूरा होगा। मनोयोग से अपने लक्ष्य पूरा करने के लिये कौचिंग का लाभ लेकर तैयारी करें।

एक बार में ही विजय श्री को हासिल करने हेतुुु उन्हें पिछले कट ऑफ नहीं बल्कि पिछली मेरिट में टॉपर अभ्यर्थी जितने अंक लाया उसके बराबर मेहनत करने की नसीहत दी ताकि आप कट ऑफ से भी अधिक अंक ला सको व लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है उससे नहीं घबराएं आपको तो एक सीट चाहिए उसी के लिए लग जाओ तत्पश्चात सर ने प्रत्येक रविवार को लिए जाने वाली प्री REET की परीक्षा की भी सराहना की व टीम का होसला बढ़ाया रा.मा.वि. बिलीपाडा के प्रधानाध्यापक वालसिंह गणावा का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। गणावा ने बताया कि जींदगी समस्याओ और दुखों को रोना रोए उससे बेहतर है खूब मेहनत कर उन दुखों से सफल होकर निजात पा जाएं।

अरुण जोशी (कुशलगढ़)

IMG-20210316-WA0025.jpg

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!