बिजली उत्पादन व ट्रांसमिशन निगम के कार्यों की होगी थर्ड पार्टी जांच

बिजली उत्पादन व ट्रांसमिशन निगम के कार्यों की होगी थर्ड पार्टी जांच
Spread the love

लखनऊ। सरकार ने राज्य विद्युत उत्पादन निगम व यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन में बीते दो साल में कराए गए कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराने का फैसला किया है। विद्युत वितरण की 33 व 11 केवी लाइनों के निर्माण व भूमिगत केबल के कार्यों की थर्ड पार्टी जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विद्युत उत्पादन निगम एवं ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन में परिचालन एवं अनुरक्षण कार्यों पर होने वाले खर्च के बेहतर उपयोग व गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए थर्ड पार्टी ऑडिट कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार से कहा है कि 2017-18 व 2018-19 में परिचालन व अनुरक्षण पर किए गए व्यय का थर्ड पार्टी ऑडिट सीए फर्म से कराया जाए। साथ ही बिजली इकाइयों के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण के कार्यों पर किए गए व्यय का आडिट केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) से कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!