बदलता पर्यावरण चिंता का विषय: आनंदीबहन पटेल

बदलता पर्यावरण चिंता का विषय: आनंदीबहन पटेल
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज जनपद कासगंज के चंदनपुर घटियारी ग्राम में पौधा रोपित करके वृक्षारोपण महाकुंभ का शुभारम्भ किया। जनपद कासगंज में 3,89,550 पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 77वी वर्षगांठ के अवसर पर प्रारम्भ किये गये वृक्षारोपण महाकुम्भ में ‘एक व्यक्ति एक वृक्ष’ अभियान के अन्तर्गत 22 करोड़ पौधे लगाये जाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर सांसद राजवीर सिंह, राज्यमंत्री सुरेश पासी, राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक पटियाली श्री ममतेश शाक्य, विधायक अमापुर श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, महानिदेशक नमामि गंगे श्री राजीव रंजन मिश्रा, प्रमुख सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन श्रीमती कल्पना अवस्थी, जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने इस अवसर पर रामचरितमानस के रचियता तुलसीदास की पावन जन्मस्थली एवं देश को आजाद कराने वाले शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि बदलता पर्यावरण चिंता का विषय है। जहाँ बारिश नहीं होती थी वहाँ बाढ़ की स्थिति है और जहाँ बारिश होती थी वह क्षेत्र सूखाग्रस्त हो रहा है। भावी पीढ़ी के लिये हमें पर्यावरण और जल को बचाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसीलिये जल विभाग सृजित किया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण एवं जल संरक्षण में महिलाओं एवं बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये।श्रीमती आनंदीबेन ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि वह स्वयं तय करें कि पर्यावरण की रक्षा कैसे की जाये। पानी बचाने का आह्वान करते हुये उन्होंने कहा कि उतने ही पानी का उपयोग करें जितनी आवश्यकता हो। लोग आधा पानी पीते हैं आधा छोड़ देते हैं जो बर्बाद होता है। बच्चे भी बड़े काम कर सकते हैं। बेटी-बेटे में कोई भेद नहीं होना चाहिए। दोनों को उचित शिक्षा, पोषण, संस्कार देने और रोगमुक्त रखने की आवश्यकता है। छात्र-छात्राओं से अपेक्षा करते हुये राज्यपाल ने कहा कि वे अपने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के साथ समय निकालकर आयें और नवरोपित पौधों की सिंचाई का काम करने की जिम्मेदारी लें। उन्होंने कहा कि जिस तरह मां-बाप अपने बच्चों को पाल-पोसकर बड़ा करते हैं, उसी तरह पौधों को भी अपनी संतान समझें।सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाये। उसकी देखभाल भी करें। हर गांव में पंचवटी के नाम से वृक्षारोपण करायें। महानिदेशक नमामि गंगे राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि सोरों में गंगा के किनारे स्थित गांव चन्दनपुर घटियारी की 62.25 हेक्टेयर भूमि पर 51 प्रजातियों के एक लाख एक हजार पौधे लगाकर गंगा वन स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि गंगा वन को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जायेगा। इससे पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा राज्यपाल का स्वागत फलों से किया गया। बाद में यह फल आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों में वितरित कराये गये।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!