धान खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन

लखनऊ। राज्य सरकार द्वारा मूल्य समर्थन योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए धान खरीद वर्ष 2019-20 के लिए पंजीयन 25 जुलाई से शुरू किया जा चुका है। किसान इस योजना का लाभ उठाने तथा बिचैलियों से बचने के लिए किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं से अपना पंजीयन करा सकते हैं।
अपर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि जो किसान गेहूं खरीद के लिए पंजीयन करा चुके हैं, उन्हें अपना धान बेचने के लिए दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन पंजीकृत कागजों में जरूरी संशोधन कर या बिना संशोधन के फिर लॉक करना होगा। उन्होंने बताया कि किसानों को अपना धान बेचने के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ कम्प्यूटराइज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक के पासबुक के पहले पृष्ठ की छाया प्रति एवं यथा सम्भव आधार कार्ड साथ लाना होगा।