नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामला: CBI को मिली सम्रुद्र में हथियार खोजने की मंजूरी

पुणे
नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में सीबीआइ ने आज पुणे अदालत को सूचित किया कि उसे दाभोलकर की हत्या के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार के लिए समुद्र में खोज करने की सभी मंजूरी मिल गई है। सीबीआइ ने अदालत के समक्ष यह भी उल्लेख किया कि अभी बरसात की वजह से जल स्तर ऊंचा है और जल स्तर में कमी होते ही वे खोज शुरू कर देंगे।