कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद सैंट्यूज कुजुर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद सैंट्यूज कुजुर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। असम के प्रमुख नेता कुजुर द्वारा लिखे गए एक पत्र में इस फैसले के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया गया है। कुजुर ने पत्र में लिखा, ‘मैंने इस पार्टी के साथ 13 साल से ज्यादा वक्त तक काम किया है और मैं इस पार्टी का हिस्सा रहकर बहुत खुश रहा हूं।’ उन्होंने लिखा कि यह पूरी तरह से मेरा व्यक्तिगत फैसला है।
दूसरी ओर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में अध्यक्ष पद पर बने रहने के नेताओं के अनुरोध को राहुल गांधी द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद शनिवार को पार्टी के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर विस्तृत परामर्श का दौरा चला। अब रात आठ बजे एक बार फिर सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी जिसमें पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर कोई न कोई निर्णय होने की संभावना है।