दंतेवाड़ा से तीन शातिर नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करने का दावा किया है. तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने की बात पुलिस कर रही है. गिरफ्तार नक्सलियों में दो लाख का इनामी नक्सली भी बताया जा रहा है. पालनार – समेली मार्ग पर बोलेरो वाहन से घेरेबंदी कर हिरासत में लिया. गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की है. सीआरपीएफ़, डीआरजी ,एसटीएफ़, कुआकोंडा, कटेकल्याण और अरनपुर पुलिस की टीम ने ये संयुक्त कार्रवाई की है.
लंबे समय से पुलिस को थी तलाश:
पुलिस ने नक्सलियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एक विज्ञप्ति भी जारी की है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों का नाम दरभा डिविजन का सदस्य जोगा, जनमिलिशिया सदस्य हुंगा कोवासी और बामन वेट्टी बताया है. निशानदेही पर वायर, डेटोनेटर, बारूद,लोहे का सरिया और ताल पतरी भी बरामद किया है. कमल पोस्ट सर्चिंग पार्टी पर आईडी ब्लास्ट कर हथियार लूटने, स्पाइक होल लगाने, जनप्रतिनिधियों से मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. गिरफ्तार दरभा डिविजन के सदस्य पर पुलिस ने दो लाख का इनाम बताया है.