छत्तीसगढ़: भूपेश सरकार 2 अक्टूबर से शुरू करेगी कुपोषण मुक्ति अभियान

रायपुर
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आगामी 2 अक्टूबर से कुपोषण मुक्ति अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत राज्य के कुपोषित बच्चों और एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को गर्म भोजन दिया जाएगा। बता दें कि 2 अक्टूबर से प्रदेश के सभी महत्वाकांक्षी जिलों में इसकी शुरुआत की जाएगी। आने वाले 3 साल में सरकार ने छत्तीसगढ़ को कुषोपण और एनीमिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुपोषण मुक्ति का यह कार्यक्रम बीते जुलाई माह से बस्तर और दंतेवाड़ा की पंचायतों में चलाया जा रहा है। बहरहाल, 2 अक्टूबर से बाकी महत्वाकांक्षी जिलों में शुरू हो रहे इस अभियान में प्रतिष्ठित चैरिटेबल ट्रस्ट, जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, मीडिया समूहों और अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएगा।