लाल किले के 5 KM के रेडियस में मौजूद रहेंगे Snipers

नई दिल्ली,
जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाने और स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर सुरक्षा एजेंसी ज्यादा सतर्क हैं। देश की राजधानी दिल्ली पर आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
लाल किले के आस-पास के इलाके में करीब 5 किलोमीटर के रेडियस में सबसे ज्यादा चौकसी बरती जा रही है। आर्टिकल 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाल किले से पहली बार भाषण होगा। मोदी सरकार 2.0 के बनने के बाद लाल किले से पीएम मोदी का यह पहला भाषण होगा।
लाल किले के आस-पास के इलाके में जहां से भी लाल किला दिखता है, वहां सर्वाधिक चौकसी बरती जा रही है। बताया जा रहा है कि इन जगहों पर सुरक्षा दल के जवान और स्नाइपर्स मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही देशभर के एयरपोर्ट और प्रमुख संस्थानों की भी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट्स पर पर आने वाले पैसेजर्स को भी कहा गया है कि 2 घंटा पहले पहुंचें।