सीएम ममता ने युवाओं से कहा, बेरोजगारी पर उठाओ सवाल

सीएम ममता ने युवाओं से कहा, बेरोजगारी पर उठाओ सवाल
Spread the love

कोलकाता,

देश में 45 साल में बेरोजगारी दर सबसे अधिक होने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधा है। ममता ने सोमवार को ट्वीट करते हुए युवाओं से कहा कि उन्हें बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह ऐसे युवाओं के साथ हैं। ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को आश्वासन दिया कि वह उनका साथ देंगी। बंगाल में हम 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मनाते हैं। मैं युवाओं, छात्रों और नई पीढ़ी से अपील करती हूं कि मजबूत बनो और सवाल करो। बेरोजगारी की समस्या का कोई जवाब नहीं है।

केंद्र सरकार के आंकड़ों का हवाला देते हुए बनर्जी ने कहा कि राज्य में उनके शासनकाल में बेरोजगारी में 45 फीसदी की कमी आई है। आंकड़ों में पश्चिम बंगाल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में राज्यों में सबसे ऊपर था। ममता ने कहा, ‘हमारे राज्य बंगाल में बेरोजगारी 45 फीसदी कम हुई है। जीडीपी वृद्धि में बंगाल देश में सबसे ऊपर है। मैं हमेशा युवाओं, छात्रों और नई पीढ़ी के साथ हूं।’ आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में 2018-19 में जीडीपी दर 12.58 फीसदी रही और इस दौरान बेरोजगारी दर 6.1 दर्ज की गई।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!