राजे को तो रानी काबू नहीं कर सकती, मेरी कैसे सुनेगाः हरसिमरत

बरेटा
राजे (कैप्टन अमरेंद्र सिंह) को तो रानी (परनीत कौर) भी काबू नहीं कर सकी फिर वह मेरी कैसे सुनेगा। उक्त शब्द केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने धन्यवादी दौरे दौरान व्यक्त किए। दरअसल, सोमवार को बीबी बादल अपने धन्यवादी दौरों दौरान अग्रवाल पीरखाना मंदिर और धर्मशाला में पहुंची थी।
पंजाब सरकार ने मुझे हराने के लिए पूरा ज़ोर लगाया लेकिन लोगों के सहयोग से मैं जीत गई और मुझे मंत्री बनने का मौका मिला। टूटी सड़कों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि फंड तो आया है लेकिन जानबूझकर विकास नहीं होने दिया जा रहा।
कैप्टन पर उनकी तरफ से लिखी चिट्ठी का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उनको (कैप्टन अमरेंद्र सिंह) तो उनकी पत्नी (परनीत कौर) भी काबू नहीं कर सकी फिर वह मेरी कैसे सुनेंगे। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग प्रोजैक्ट लगाने की शुरूआत भी ज़िला मानसा के बरेटा से ही की जाएगी।