भारी बारिश से मालगाड़ी रुकी तो 300 बोरा चावल लूट ले गए अपराधी

धनबाद,
अपराधियों ने धनबाद-हजारीबाग रेल लाइन के मंझगावा रेलवे ट्रैक के पास एक मालगाड़ी पर हाथ साफ करते हुए तीन सौ बोरी चावल चोरी कर ली। वहीं लगभग सौ बोरी चावल अपराधियों ने वहीं उसी ट्रैक पर छोड़ दिया। फिलहाल स्थानीय पुलिस रेल पुलिस के साथ मिलकर इस मामले संयुक्त रूप से कार्रवाई करने में जुटी है। बताया जाता है कि यह बोरी चतरा के मयूरहंड थाना क्षेत्र स्थित मंझगावा हरिजन टोला के पास लूटी गयी। रेल पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर पड़ी सौ चावल की बोरियों को जब्त कर लिया।
धनबाद रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार ने बताया कि भारी बारिश की वजह से माल ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा था। जिसका फायदा अपराधियों ने उठा लिया। बताया जा रहा है की रेल पुलिस ने गांव में छिपा कर रखे गए लूट के लगभग एक सौ चावल की बोरियों को बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने लूट काण्ड में शामिल उन अपराधियों की भी पहचान कर ली है।