कर्नाटक: एक महिला और दो बेटियों ने रात कर ली आत्महत्या

बेंगलुरु
साउथ बेंगलुरु में रहने वाली 43 साल की महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियों ने सोमवार की रात आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले महिला की एक बेटी ने अपने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया, ‘ऐसे पिता किसी को नहीं मिलें। बेटी ने अपने पिता के कई अफेयर होने का आरोप लगाया। वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाने के कुछ देर बाद तीनों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि राजेश्वरी, उनकी 17 साल की बेटी मनसा और 15 साल की भूमिका की लाश घर के छत पर लटकती हुई मिली।
मनसा 12 वीं कक्षा में पढ़ती थी और भूमिका दसवीं की छात्रा थी। घटना मंगलवार को सामने आई जब महिला के भाई पुट्टस्वामी ने मनसा का वॉट्सऐप स्टेटस देखा। मनसा ने उसमें लिखा था, सभी को अच्छे पापा मिले चाहिए। मेरे पिता ने हम सभी लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। सिद्धैया हमारी मौत के जिम्मेदार हैं। गांधी बाजार के रहने वाले पुट्टस्वामी ने जैसे ही अपनी भांजी का स्टेट्स देखा वह घबरा गए। उन्होंने उसे फोन लगाया लेकिन किसी का फोन नहीं लगा। वह भागकर रात लगभग 10 बजे उनके घर पहुंचे लेकिन घर बंद था।
काफी प्रयास के बाद भी जब घर के दरवाजे नहीं खुले तो पड़ोसियों के साथ मिलकर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। घर के अंदर कमरे खाली पड़े थे। वह छत पर गए तो वहां तीनों की लाश लटक रही थी। पुट्टस्वामी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि पहले महिला की बेटियों ने आत्महत्या की। उसके बाद राजेश्वरी ने फांसी लगाई है। राजेश्वरी के माता-पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति सिद्धैया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।