कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस ने स्वीकारी की हार

बेंगलुरु
कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें इन 15 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा। लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है। हमने भी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें निराश होना पड़ेगा। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक उपचुनाव में 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जबकि दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है। वहीं जनता दल सेक्यूलर के उम्मीदवार सभी सीटों पर पीछे चल रहे हैं।