बहुसंख्य समुदाय ने संयम खोया तो गोधरा जैसी परिस्थिति हो जाएगी: कर्नाटक मंत्री

बहुसंख्य समुदाय ने संयम खोया तो गोधरा जैसी परिस्थिति हो जाएगी: कर्नाटक मंत्री
Spread the love

कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि अपने एक विवादित वीडियो के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि यदि बहुसंख्य समुदाय ने अपना संयम खो दिया तो गोधरा जैसी परिस्थिति पैदा हो जाएगी। जिसपर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने भाजपा विधायक की टिप्पणी को उसकानेवाला बताया है।
कांग्रेस चाहती है कि पुलिस उन्हें हिरासत में ले और उनके खिलाफ मामला दर्ज करे। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने सीटी रवि का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘सीटी रवि ने सबसे डराने वाला बयान जारी किया है। पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लेना चाहिए। एक संवैधानिक पद पर बैठे रहने के बाद उन्हें इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। बीएस येदियुरप्पा सरकार में सीटी रवि पर्यटन मंत्री हैं। उन्होंने यह बयान कांग्रेस विधायक यूटी खादर की टिप्पणी पर दी। कांग्रेस नेता ने कहा था कि यदि नागरिकता संशोधन कानून को लागू किया जाएगा तो कर्नाटक में आग लग जाएगी। जिसपर पलटवार करते हुए भाजपा मंत्री ने विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा, यह वह मानसिकता है जिसने गोधरा में एक ट्रेन में आग लगा दी थी और इस मानसिकता के लोगों ने कारसेवकों को जिंदा जला दिया था, हम यह जानते हैं। यदि कोई प्रतिक्रिया होती है तो खादर को पता होगा कि गोधरा में ट्रेन को आग लगाने के बाद क्या हुआ था। यदि वह भूल गए हैं तो उन्हें उसे याद कर लेना चाहिए। सीटी रवि ने कहा, चूंकि यहां बहुसंख्यक समुदाय धैर्यवान है तो आप हर जगह आग लगाने की कोशिश कर रहे हो। यदि उन्हें गुस्सा आ गया या उनके धैर्य का बांध टूट गया तो उसके बाद क्या होगा उसके लिए आपको अतीत में देखने की जरुरत है। हमारा संयम हमारी कमजोरी नहीं है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!